Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on First Post.
image

उगना फाउंडेशन ने लगाया चिकित्सा शिविर

आगरा ट्रांसपोर्ट नगर एरिया में उगना सोशल वर्क फाउंडेशन द्वारा आंखों एवं मधुमेह की परेशानियों से बचने के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में बताया कि मधुमेह कितना हानिकारक है इस संदर्भ में जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए, यह कार्य फाउंडेशन कर रहा है और इसी कड़ी में आज यह शिविर लगाया भी गया है। शिविर के कोऑर्डिनेटर दिनेश शर्मा द्वारा लोगों को साल में एक बार दृष्टि की जांच जरूर कराने व धूप के चश्मे पहनने और अपनी आंखों को हानिकारक यूवी किरणों से बचाए रखने के लिए क्या उपाय करें यह बताया गया, साथ ही मधुमेह के संभावित लक्षण ज्यादा प्यास लगना, मुंह सूखना,वजन में कमी,थकान होना आदि लक्षण होने पर मधुमेह की जांच अवश्य कराएं। शिविर में फाउंडेशन के सभी सक्रिय पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • TAGS
Post Views: 603

यह भी पढ़ें

Breaking News!!