Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image
फोटो

क्रिसमस कार्निवल के अंतिम दिन गीत संगीत, फैशन और टैलेंट का शानदार संगम

संवाददाता अजरा खान

आगरा। अशोक कॉसमॉस मॉल में लगे क्रिसमस कार्निवल का समापन रविवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्निवल के अंतिम दिन मनोरंजन, संगीत, फैशन और प्रतिभा का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने दर्शकों को देर शाम तक बांधे रखा। आयोजन स्थल पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक भारी भीड़ उमड़ी।

अंतिम दिन मंच पर हुई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को पूरी तरह जीवंत कर दिया। गायन, नृत्य और फैशन शो में प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरीं। खासकर युवाओं और बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

टैलेंट शो में उभरे नए सितारे_

नन्हें डांसर ज़ैद खान की फरमाइश पर पत्रकार फरमान खान जी की रिक्वेस्ट पर ज़ैद खान को डांस का मौका दिया गया उनको झूमे जो पठान मेरी जान गाने पर डांस कर अपना जलवा दिखाया के पठान किसी से कम नहीं लोगो ने उनके डांस को पसंद वा इंजॉय किया l

कार्निवल के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शहर के उभरते कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टैलेंट हंट प्रतियोगिता में हेरिटेज पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अखबार की ओर से पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

फैशन शो में मॉडल्स ने बिखेरा जलवा

अंतिम दिन आयोजित फैशन शो कार्निवल का मुख्य आकर्षण रहा। रैंप पर उतरे मॉडल्स ने आकर्षक परिधानों में आत्मविश्वास के साथ वॉक कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेकअप और स्टाइलिंग टीम ने भी अपनी शानदार कला का प्रदर्शन किया।

शॉपिंग, फूड और एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज

कार्निवल में शॉपिंग स्टॉल्स, फूड कोर्ट और गेम ज़ोन ने भी लोगों को खूब आकर्षित किया। क्रिसमस और नववर्ष को ध्यान में रखते हुए विशेष ऑफर्स और सजावट की गई थी, जिससे परिवारों ने जमकर खरीदारी और मनोरंजन किया।

यादगार बना कार्निवल

92 बिग एफ एम के आर जे जनाब अख़लाक़ हुसैन साहब ने अपनी शानदार आवाज़ का जादू बिखेर दिया और किशोर कुमार के गाने चला जाता हूं किसी धुन में गाना गाकर समा बांध दिया। आयोजकों के अनुसार, यह कार्निवल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि शहर की प्रतिभाओं को मंच देने का सशक्त माध्यम बना। चार दिनों तक चला यह आयोजन लोगों के दिलों में खास जगह बना गया।

Post Views: 96

यह भी पढ़ें

Breaking News!!