बंटवारे का वाद विचाराधीन में चलते हुए जमीन को कब्जाने का प्रयास
संवाददाता
आगरा- थाना बासौनी के अंतर्गत ग्राम बासोनी है का मामला जिसमें न्यायालय में बटवारा का वाद विचारधीन रहते हुए विपक्षियों द्वारा वाद भूमि की स्थिति में बदलाव करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
सतीश कुमार पुत्र शांति लाल ने अपनी कृषि भूमि बासौनी नाडागौवा रोड का बटवारा वाद उपजिलाधिकार बाह के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया
जिसमें गौतम सिंह सहित अन्य के साथ बंटवारे का बाद डाला गया है।
वाद के बाद भी भूमि को प्रगति में बदलाव करने के लिए नींव खोदकर निर्माण कर रहे हैं।
ग्राम वासी द्वारा फोन पर इनकी सूचना दी गई और स्थल पर जाकर गौतम की द्वारा किए जा रहे निर्माण को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने गली गलौज एवं झगड़ा करने लगे।
सतीश कुमार ने ने बताया कि जब मामल तहसील कोर्ट में विचाराधीन है तो फिर कब्जाने का प्रयास क्यों?
प्रशासन से मांग की है कि जमीन की यदा स्थिति बनाई जाय।