सील तोड़कर बेखौफ बेच दिये तीन फ्लैट
विनोद गौतम
कार्रवाई के लिए सिकंदरा थाने में दी तहरीर
आगरा। आवास विकास परिषद के सेक्टर-16 बी स्थित पदम प्राइड अपार्टमेंट में बिल्डर अंकुर जैन ने तीन फ्लैट सील तोड़कर बेच दिए। आवास विकास परिषद की छापामार कार्यवाही में सच्चाई सामने आई। अधिशासी अभियंता सूरज पाल ने बिल्डर अंकुर जैन और फ्लैट संख्या एफ/901 में देवाशीष, एच/403 में पंकज शर्मा और ईजी/01 में रोहित अग्रवाल के खिलाफ सिकंदरा थाने में तहरीर दी है।
आगरा के सूर्य नगर निवासी मैसर्स रिद्धि- सिद्धि बिल्डवैल के मालिक अंकुर जैन ने सेक्टर-16 बी में पदम प्राइड अपार्टमेंट फेज-2 बनाया था। आवास एवं विकास परिषद से बिना पूर्णता प्रमाण पत्र 2021 में बिल्डर ने फ्लैट बेच दिए। 10 मंजिला अपार्टमेंट के 4 ब्लॉक में 100 से अधिक फ्लैट हैं। 50 से अधिक निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बिल्डर रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के नियमों का उल्लंघन कर रहा है।
इसके बाद फरवरी 2025 में आविप ने जीएच/01, ई/01, एफ/901, एच/403, ब्लॉक एच में नौवें व दसवें तल पर एक-एक फ्लैट के साथ छत व बेसमेंट में रूम को सील किया था। बिल्डर अंकुर जैन के खिलाफ सिकंदरा थाने में केस दर्ज कराया था। आविप को लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि बिल्डर सील तोड़कर अपार्टमेंट बेच रहा है।
अधिशासी अभियंता सूरज पाल सिंह और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल जीएम खान के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। जहां तीन फ्लैट सील तोड़कर बेचे मिले। अधिशासी अभियंता सूरजपाल ने बताया कि एफ/901 और ई/01 को खाली कराकर दोबारा नोटिस चस्पा किया है। खरीदार रोहित अग्रवाल, पंकज शर्मा, देवाशीष और बिल्डर अंकुर जैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।