Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on First Post.
image

बृक्षारोपण के साथ पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक 

आकाश जैन

आगरा- राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ  के द्वारा पूनम विहार कॉलोनी एकता पुलिस चौकी के सामने शमशाबाद रोड आगरा पर सभी कॉलोनी वासियों के साथ पूरी कॉलोनी मैं प्रत्येक घर के सामने एक एक पौधे का रोपण किया तथा साथ ही साथ सभी कॉलोनी वासियों को राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ ने पौधों की सुरक्षा ,पानी बचाने के लिए तथा प्लास्टिक की पॉलीथिन का प्रयोग ना करने के लिए शपथ दिलवाई। 

कार्यक्रम में सभी कॉलोनी वासियों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता की और वादा किया कि हम इस पर्यावरण के काम को हर जगह फैलाने का काम करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष -हेमंत सिंह तोमर ,संरक्षक जी. पी ठाकुर ,महानगर पर्यावरण प्रमुख अनिल शुक्ला जी, राकेश जैन, प्रियांशु जी ,हरीश गोला, शौर्य प्रताप सिंह तोमर व सभी कॉलोनी वासी मौजूद रहे। 

Post Views: 498

यह भी पढ़ें

Breaking News!!