Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on First Post.
image

मेट्रो स्टेशन नामकरण को बीजेपी नेता अशोक पिप्पल ने राज्यमंत्री असीम अरूण को ज्ञापन सौंपा

आगरा बिजलीघर पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन की मांग को लेकर आंबेडकर अनुयायी लगातार अभियान चला रहे हैं। ट्वीट, ज्ञापन, पोस्ट कार्ड और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री असीम अरूण के आगरा आगवन पर ब्रज क्षेत्र के मंत्री अशोक पिप्पल ने मुलाकात की, उन्हें तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा देकर अभिनंदन किया। साथ ही अशोक पिप्पल ने बिजलीघर के पास बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन के नाम से रखे जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

राज्यमंत्री असीम अरूण ने आश्वाशन दिया कि मांग को में मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा। बाबा साहब के नाम से मेट्रो स्टेशन हो इसकी मांग करूंगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान ने हमें मंत्री बनाया है। यह हमारे लिए व आंबेडकर अनुयायिओं के लिए बड़े ही शोभाग्य की बात होगी की मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन होगा ।

  • TAGS
Post Views: 566

यह भी पढ़ें

Breaking News!!