Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image
फोटो

मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा, ने शुरू की न्यूरो सर्जरी ओपीडी सेवाएँ

डॉ. प्रांकुल सिंघल प्रत्येक महीने के दूसरे शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक जय देवी हॉस्पिटल, आगरा, में प्राथमिक परामर्श और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे।

आगरा,- मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा, ने आज आगरा के जय देवी हॉस्पिटल में अपनी न्यूरोसर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा, के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट एवं यूनिट हेड - डॉ. प्रांकुल सिंघल तथा जय देवी हॉस्पिटल के ओनर एवं डायरेक्टर, डॉ. संदीप गुप्ता उपस्थित रहे।

ओपीडी लॉन्च के दौरान, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा, के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट एवं यूनिट हेड - डॉ. प्रांकुल सिंघल, ने कहा, “एंडोस्कोपिक ब्रेन और स्पाइन सर्जरी, कॉम्प्लेक्स ब्रेन ट्यूमर मैनेजमेंट और मिनिमली इनवेसिव तकनीकों में विशेषज्ञता के साथ हमारा लक्ष्य है सटीक, सुरक्षित और पेशेंट-सेंट्रिक इलाज प्रदान करना। हमारी फोकस्ड अप्रोच मिनिमली इनवेसिव और प्रिसिशन-गाइडेड सर्जिकल सॉल्यूशंस पर आधारित है, जिससे मरीजों की सेफ्टी बढ़ती है और रिकवरी तेजी से होती है। यह पहल समय पर परामर्श और उपचार की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे न्यूरोलॉजिकल और स्पाइनल विकारों से पीड़ित मरीजों के उपचार परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होगा। इन विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत से हम ​एडवांस्ड न्यूरोसर्जिकल केयर को मरीजों के और करीब लाने की दिशा में एक अहम कदम उठा रहे हैं।”

इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा, ने एक बार फिर ​एडवांस्ड, प्रिसिशन-ड्रिवन ब्रेन और स्पाइन केयर को आम जनता तक सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। यह पहल विशेष चिकित्सा विशेषज्ञता और मरीजों की जरूरतों के बीच की दूरी को कम करेगी, जिससे समय पर परामर्श, सटीक डायग्नोसिस और प्रभावी ट्रीटमेंट सुनिश्चित किया जा सकेगा — खासकर उन मरीजों के लिए जो जटिल न्यूरोलॉजिकल और स्पाइनल स्थितियों से जूझ रहे हैं।
 

Post Views: 65

यह भी पढ़ें

Breaking News!!