सिकंदरा पुलिस ने छह जुआरी किए गिरफ्तार, नगद केश और सामान बरामद
एस पी सिंह
आगरा। थाना सिकन्दर क्षेत्र के अंतर्गत गैलेना में जुआ खेलने वाले लोगों को थाना सिकन्दरा पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से 02 मो0 ,दो मोटरसाइकिल और
नगद 1030 रूपये व माल फड 29800 बरामद हुये है। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी तभी सूचना प्राप्त हुयी कि नवीन कुमार जैन की गली बाबरपुर रोड में कुछ लोग हारजीत की बाजी लागकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बताये स्थान पर पहुंची एवं एक बारगी दबिश देकर 6 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विष्णु पुत्र संतोष कुमार,संजय पुत्र उदयवीर सिंह, दिनेश पुत्र कालीचरन, बोबी पुत्र हरिश्चन्द्र, हरीमोहन पुत्र दीवान सिंह, निर्मल कुमार पुत्र विशम्बर दयाल किया है आपराधिक इतिहास
अ0सं0 643/2025 धारा 13 जी एक्ट थाना सिकन्दरा कमिश्ररेट आगरा पंजीकृत किया है जिनमें कुछ भागे गए।