भारत विकास परिषद् नवज्योति ने किया राजा जनक ,माता सुनयना,राजा दशरथ और माता कौशल्या का भव्य स्वागत
संवाददाता
आगरा - भारत विकास परिषद् नवज्योति ने पूर्व के 17 वर्षों की भांति इस वर्ष भी परंपरा कायम रखते हुए राजा जनक एवं माता सुनयना और राजा दशरथ एवं माता कौशल्या का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन अतिथिवन पर किया। नवज्योति सरंक्षक प्रदीप अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि आगरा की रामबरात एवं जनकपुरी महोत्सव आगरा में नहीं अपितु पूरे उत्तर भारत में अपनी अलग पहचान रखती हैं। इसी परम्परा को भविष्य में आगे लेन हेतु जो प्रयास समाज के उत्तरदायी लोगो द्वारा किया जा रहा हैं, उन्ही लोगो का सम्मान बढ़ाने के लिए यह स्वागत समारोह आयोजित किया गया है।
नवज्योति अध्यक्ष सीए दीपिका मित्तल ने आये सभी आगुन्तको का स्वागत करते हुए कहा कि जनकपुरी एक नगरी ही नहीं अपितु अद्भुत शोभा वाली, अलौकिक विवाह की साक्षी, दिव्य भूमि एवं दैवीय अनुभूति से पूरिपूर्ण स्थान है। जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अपनी सीया को ब्याहने पहुंचे थे। जनकपुरी जहां साक्षात महालक्ष्मी ने प्रादुर्भाव किया हो, जहां विष्णु के अवतार श्रीराम ने भगवान शिव का धनुष तोड़ अपनी सीता का वरण किया हो और जहां सप्तपदी के सात फेरे ले सांसारिक रीति से पारलौकिक विवाह संपन्न हुआ हो उस नगरी की शोभा का वर्णन करने के लिए शब्दकोश के शब्द भी कम हैं। आगरा पिछले 6 दशकों से इसी शोभा को समेट कर जनकपुरी का भव्य आयोजन कर रहा है।
नवज्योति सचिव अनिल अग्रवाल (टोंटी भाई) एवं कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने महाराजा जनक जी (राजेश अग्रवाल) एवं महाराजा दशरथ जी (अजय अग्रवाल) को साफा पहनाकर एवं श्रीफल भेट कर उनका अभिनंदन किया। महिला संयोजिका नीलू जैन, नीता अग्रवाल, शशि अग्रवाल,डॉ कल्पना अग्रवाल, निधि अग्रवाल,मंजू गुप्ता, सोनल भटनागर के द्वारा महारानी सुनयना (अंजू अग्रवाल) एवं महारानी कौशल्या जी (कल्पना अग्रवाल) का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक मोहित अग्रवाल एवं संरक्षक संजीव अग्रवाल द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य की बात है कि उन्हें राजा जनक एवं राजा दशरथ के स्वागत का अवसर प्राप्त हुआ। आगरा की प्रसिद्ध रामबारात एवं रामलीला में वे तन मन धन से अपना सहयोग हमेशा ही देते रहे है और आगे भी देते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम राजा जनक को महान इसलिए भी मानते है क्योंकि वह एक ऐसी कहानी के किरदार हैं, जिसमे बेटों के जन्म के लिए जंहा पुत्रेष्ठि यज्ञ कराया जाता था, परन्तु चार-चार पुत्रियों का पिता विदेहराज जनक अपनी पुत्रियों को ही सब कुछ मानते थे। वह न तो अपने लिए किसी पुत्र की कामना करते दिखते थे और न ही अपनी बेटियों के लिए किसी भाई की ही इच्छा उन्होंने कभी की। उस काल में भी राजा जनक को यह भी चिंता नहीं रही कि उनके बाद मिथिला राज्य का क्या होगा। वह पूरी तरह वर्तमान में जीते रहे और राजा होते हुए भी संतों और तपस्वियों जैसी सोच रखते रहे। उन्होंने अपनी चारों पुत्रियों की शिक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी। आज का समाज भी राजा जनक के पदचिन्हों पर चलकर बेटियों की शिक्षा को अधिक महत्व दे रहा है।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जनकपुरी महोत्सव के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल,डी जी सी क्राइम आगरा राधाकृष्ण गुप्ता, महामंत्री रामलीला कमेटी राजीव अग्रवाल,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, प्रान्त सह कार्यवाह पंकज खंडेलवाल, सह कोषाध्यक्ष जनकपुरी समिति अनिल अग्रवाल, अधिवक्ता बसंत गुप्ता, भारत विकास परिषद ब्रज प्रान्त अध्यक्ष उमेश बंसल, मनोज अग्रवाल, पोली भाई , आनंद मंगल, रवि अग्रवाल,आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में राजा जनक एवं राजा दशरथ के परिवारजनों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर महाराजा दशरथ ने आये हुए सभी आगंतुकों को रामबारात में साथ चलने का न्योता दिया और सम्मान के लिए नवज्योति परिवार का आभार जताया। राजा जनक ने भी नवज्योति का आभार जताते हुए कहा कि वे जनकपुरी में सभी लोगों की आवभगत करने के लिए आतुर है।
कार्यक्रम में सतीश गोयल, रजनीश गुप्ता, संजय गुप्ता,एडवोकेट अनुराग भटनागर ,शेखर अग्रवाल,नीरज जैन,अमित अग्रवाल, मनीष गुप्ता, अनुज विकल, अनुपम गुप्ता ,सोनिया अग्रवाल, सीमा गोयल,नरेंद्र गर्ग, अनीता गर्ग, मनीष अग्रवाल, रिंकल अग्रवाल, अनुपमा गुप्ता, पंकज अग्रवाल, रुचिता अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, नीता अग्रवाल, रचना मंगल,राधिका मित्तल, अंकुश मित्तल, शिल्पी मित्तल, हिमांशु गर्ग, हर्षिता गर्ग, जितेंद्र जैन, रेनू जैन, आकाश जैन, तन्वी जैन, कपिल गर्ग, सोनिया गर्ग, विपिन मित्तल, वैशाली मित्तल, अशोक लालवानी , मनीषा लालवानी, स्पर्श जैन, निकिता जैन, गोविन्द अग्रवाल, अनिल गुप्ता, रेनू गुप्ता, अमित पाराशर , नंदिनी पाराशर, गिरीश जैन, डॉली जैन, संजय सिंघल, मनीषा सिंघल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, शुभम गोयल, तान्या गोयल आदि उपस्थित रहे।