Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on Latest Post.
image

आखों में रोशनी देकर समेंट रहे बुजुर्गों की दुआएं

कपिल गौतम

श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट शमसाबाद आगरा विगत छः माह से 60 बर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को निशुल्क नेत्र जांच व चश्मा वितरण कैंप लगाकर नजर के चश्मे वितरित कर रहा है । इसी कडी में आज श्रीनाथजी की रसोई शमसाबाद में दर्जन भर बुजुर्गों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गये। मुख्य अतिथि योग को समर्पित संस्था जोनल पार्क मित्र मंडल के संस्थापक प्रसिद्ध कवि एवं लेखक दिनेश अगरिया, कार्यकारी अध्यक्ष जी एल तोमर, डॉ वी के शर्मा, हरिओम चौहान ने जरूरमन्दों को चश्मे प्रदान किये ।

श्रीनाथ जी परिवार द्वारा जरुरतमंदों की सहायता हेतु सेवा के कार्य बहुत ही अनुकरणीय हैं इस प्रकार के कार्यो से सामाजिक सेवाओं के प्रति लोगो को रुझान बढ़ता है। संस्था द्वारा 10 रुपये में भर पेट भोजन से कोई यहां भूखा नही सोता है। इस प्रकार के सामाजिक कार्यो से एक अच्छा सन्देश समाज मे स्थापित हो रहा है। संस्था के संयोजक पवन अग्रवाल ने बताया कि अब तक लगभग 370 बुजुर्गों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए जा चुके हैं । संरक्षक कुंजविहारी अग्रवाल ने कहा कि यह सेवा आगे भी निरंतर जारी रहेगी । कार्यक्रम में सुभाष शर्मा, विनोद जादौन , मेघश्याम गौड़ , रामभजन कुशवाह , हरिओम सिंह जी , जी एल तौमर जी ,रामेश्वर शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Post Views: 547

यह भी पढ़ें

Breaking News!!