Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image
फोटो

सेवा और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के साथ मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन

एसपी सिंह

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर पूरे देशभर में “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आगरा में सांसद नवीन जैन ने भी स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर जैसे विविध कार्यक्रमों में भाग लेकर समाजसेवा का संदेश दिया। 
कमला नगर सेंट्रल बैंक रोड पर आयोजित स्वच्छता अभियान में उन्होंने स्वयं भाग लिया और सफाई नायकों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की नींव है। जब समाज का हर वर्ग इस संकल्प में भागीदार बनेगा तभी हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वस्थ और आत्मनिर्भर भारत दे पाएंगे। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुँचाने और “घर-घर स्वदेशी, घर-घर समृद्धि” का संकल्प निभाने का आह्वान किया।इसके बाद सांसद नवीन जैन ने खंदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया यहाँ उन्होंने बच्चों को पुष्टाहार वितरित किया और विभिन्न स्वास्थ्य स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली।
 उन्होंने कहा कि माताओं और बहनों का स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की शक्ति का आधार है। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” का यह अभियान वास्तव में आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बनाने का प्रयास है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘मातृ वंदना योजना’, ‘उज्ज्वला योजना’ और ‘आयुष्मान भारत’ जैसी ऐतिहासिक योजनाओं से महिला सशक्तिकरण को नई दिशा दी है दिनभर चले आयोजनों में सांसद नवीन जैन ने एस.एन. मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया। यहाँ उन्होंने रक्तदाताओं से संवाद कर उनके इस पुनीत कार्य की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे रक्तदान को मानवता की सच्ची सेवा बताते हुए कहा कि डॉक्टर न केवल उपचार करके बल्कि रक्तदान कर भी ईश्वरीय कार्य कर रहे हैं।  
सांसद नवीन जैन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन को राष्ट्रसेवा और जनकल्याण के लिए समर्पित किया है। वे गरीबों, किसानों, युवाओं और मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। आज उनके जन्मदिन पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में जनता की भागीदारी से भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना साकार करेंगे
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर "सेवा पखवाड़ा-2025" के तहत 75 क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम  डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा ने कुलपति प्रोफेसर आशु रानी के नेतृत्व में आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित "सेवा पखवाड़ा-2025" के अंतर्गत एक प्रेरणादायी एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार ने सेवा और सहयोग की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करते हुए 75 महिला क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली वितरित की कार्यक्रम के शुभारम्भ सत्र में प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सभी उपस्थितजनों को लाइव प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया।

Post Views: 101

यह भी पढ़ें

Breaking News!!