Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image

केआरएस ग्रुप ने दसवीं तथा बारहवीं के मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

राम सिकरवार

आगरा- केआरएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ जे पी त्यागी ने लेपटॉप टैब स्मार्ट वॉच ट्रॉफी और उपहार देकर बच्चों को किया पुरस्कृत।

 उनको बहुत में कामयाब होने की प्रेरणा दी साथ ही आगे उनकी पढ़ाई में सहयोग करने की बात कही त्यागी जी का कहना है कि ऐसे परिवार का हिस्सा बनकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे हेम प्रकाश त्यागी. नरेश त्यागी. मनमोहन सिं मुकेश कुमार एडवोकेट. योगेश कुमारी. अनुज शर्मा. लक्ष्मण सिंह.महेंद्र सिंह.कौशल आधी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post Views: 276

यह भी पढ़ें

Breaking News!!