Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image
PHOTO

मुझे सच में लगा था कि मैं मर जाऊंगी': कैंसर के इलाज की नई तकनीक से जगी उम्मीद

बीबीसी

डॉक्टरों का कहना है कि एक नई इलाज पद्धति ने कुछ मरीज़ों में आक्रामक और लाइलाज ब्लड कैंसर को ख़त्म कर दिया है.

इस इलाज में सफ़ेद रक्त कोशिकाओं के डीएनए में बेहद सटीक तरीके़ से बदलाव किया जाता है, ताकि उन्हें कैंसर से लड़ने वाली 'दवा' में बदला जा सके.

इस तरीक़े से जिस पहली मरीज़ का इलाज हुआ, वह अब बीमारी से पूरी तरह मुक्त है और अब कैंसर साइंटिस्ट बनने की योजना बना रही है. बता दें कि बीबीसी ने 2022 में इस लड़की से बात की थी.

अब इस पद्धति से आठ बच्चों और दो वयस्कों का इलाज किया गया है, जिन्हें टी-सेल एक्यूट लिम्फ़ोब्लास्टिक ल्यूकेमिया था. इनमें से 64% मरीज़ों में बीमारी कम हो गई है.

Read See More

Post Views: 20

यह भी पढ़ें

Breaking News!!