Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on Latest Post.
image
सैयद अली अब्बास, डीसीपी नगर

छठ पूजा: घाटों पर तैनात गोताखोर कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा

विनोद गौतम

डीसीपी ने की गहरे पानी में न जाने की अपील
आगरा। छठ पूजा के आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है।  अनहोनी की आशंका को लेकर तमाम घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती दी गई है।  

इस बारे में जानकारी देते हुए डीपी नगर सैयद अली अब्बास ने बताया कि छठ पूजा के पर्व पर हाथी घाट समेत शहर के समस्त घाटों पर सफाई की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।  इसके अलावा इन घाटों पर किसी तरह की अनहोनी की आशंका के चलते गोताखोरों को तैनात किया गया है।

वे घाटों पर अर्ग देने के दौरान श्रद्धालुओं पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं से भी गहरे पानी में न जाने की अपील की गई है। गौरतलब है कि छठ पूजा का पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

Post Views: 295

यह भी पढ़ें

Breaking News!!