Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on First Post.
image
फोटो

राष्ट्र सेविका समिति आगरा विभाग द्वारा विजयादशमी पर शहीद स्मारक से कम्युनिटी हॉल पार्क तक निकला पथ संचलन ।

राष्ट्र सेविका समिति

आगरा -  विजयादशमी  के पर्व पर राष्ट्र सेविका समिति ने शहीद स्मारक से कम्युनिटी हॉल पार्क तक निकला पथ संचलन।  राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना विजयदशमी को वर्धा महाराष्ट्र में 1936 में हुई । अनुशासन ,शारीरिक दक्षता एवं सामाजिक एकजुटता के लिए  पथ संचलन करती लगभग 169 सेविका बहनें गणवेश में ध्वज पताका लिए आत्मविश्वास के साथ दिखाई दी ।
पथसंचलन शहीद स्मारक के प्रारंभ होकर सूरसदन, भगवान टॉकीज होते हुए कम्युनिटी हॉल पार्क तक पहुंचा । 
समापन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूनम सिंह जी के उद्बोधन ने सेविका बहनों में एक जोश का संचार किया । पूनम सिंह जी ने कहा एक बालिका दो कुलों का गौरव होती इसलिए इस सृष्टि में सृजन करता मातृशक्ति है, इसलिए बहनों को अपने आचरण की रक्षा करते हुए वर्तमान समय में जो छलावा करके उनके सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं उनसे जागृत रहना है रामायण में माता सीता माता मांडवी माता उर्मिला से प्रेरणा लेकर समाज  को गौरवशाली बनाना है, राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना के उद्देश्य को ध्यान में रखकर निरंतर कार्य करना है और मातृ शक्ति को अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करना है

Post Views: 494

यह भी पढ़ें

Breaking News!!