Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on First Post.
image
मतदाता पहचान पत्र

भाजपा पूर्व मीडिया प्रभारी का वोट गायब

भारत निर्वाचन आयोग की एक और लापरवाही

आगरा भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व में पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी रह चुके दिनेश अगरिया का वोट मतदाता सूची में नही हैं। 87 छावनी विधानसभा की भाग संख्या 263 में से उनका वोट गायब हो गया जबकि उनका कहना है कि 2022 विधानसभा चुनाव में मत का प्रयोग किया था। इस बाबत बी एल ओ शिवानी शुक्ला से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरी कोई गलती नही है एक साल पहले ही उनको यह कार्य दिया गया है। निर्वाचन आयोग की इस घोर लापरवाही में किसकी गलती है यह तो बाद में तय होगा फिलहाल  सामाजिक संस्था समत्व फाउंडेशन के संस्थापक दिनेश अगरिया अपने मत का प्रयोग नही कर पाएंगे । इलेक्शन कमीशन की इस लापरवाही पर उनका कहना है कि एक और जहां हमारी संस्था मतदान के लिए आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य कर रही वहीं हमारा ही वोट मतदाता सूची में नही है। यह बहुत ही दुख का विषय है लोकतंत्र के इस महान पर्व में भाग लेने से वंचित रहना पड़ेगा।

Post Views: 370

यह भी पढ़ें

Breaking News!!