Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on First Post.
image

केनाइन एसोसिएशन द्वारा आयोजित डॉग शो प्रतियोगिता में विभिन्न नस्लों के डॉग्स ने लिया भाग, लोगों ने सेल्फी

रूसी नस्ल का शितजु डॉग रहा आकर्षण का केंद्र , विनर पर भी टिकी रही लोगों की नजर

आगरा - केनाइन एसोसिएशन आगरा द्वारा केशव फार्म हाउस पर डॉग शो का आयोजन किया गया  इसमें देशभर के 45 प्रजातियों के 150 से अधिक डॉग्स ने भाग लिया। आयोजन के बारे में केनाइन के सचिव शत्रुधन दुवे ने एक प्रश्न के जबाब में बताया कि जो डॉग लवर है वह डॉग को पालने से पहले उसके ब्रीड बारे में पूरी जानकारी जुटालें क्योकि हर प्रकार की बीड्स है स्माल, मीडियम और लार्ज है तो उसको देखकर लें ,अगर रख रहें हैं तो उसकी पूरी देखभाल करें उसे फैमली मेंबर की तरह रखें। 

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एम् पी सिंह ने बताया कि जो डॉग लवर है अगर उन्हें किसी प्रकार सलाह की आवश्यकता महसूस होती है तो हमारे सेंटर पर जाकर निशुल्क ले सकता है जो डॉग लवर है उन्हें प्रॉपर वैक्सीनेशन कराना चाहिए अगर वह ये नहीं करा सकते तो उन्हें डॉग को नहीं पालना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा की डॉग लवर के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। 

गाजियाबाद से आये अमित शर्मा ने अपने विनर डॉग के बारे में बताया कि यह इंग्लिश मास्टर ब्रीड है और इसका बजन अभी 100Kg है और इसकी हाइट 34'-6" है यह एक गार्डिंग डॉग्स है। वहीं पंजाब से आये सतनाम बताया कि मैं डॉग लवर हूँ और मेरे पास अभी 50 डॉग्स है और जो मुझे प्राइज मिला है वह डॉग अर्जेंटीना से आयत है और इसके फादर और मदर भी वहीं के हैं ही उनकी संतान है। 

डॉग शो में जम्मू-कश्मीर, बंगाल, केरल, दिल्ली, गाजियाबाद, आगरा, बैंगलोर इत्यादि स्थानों से पालतू कुत्ते आए थे। 45 प्रजातियों में हर प्रजाति की प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक मंडल ने पहले कुत्तों को रिंग में चलवाया। उनकी चाल को देखा। फिटनेस और इंटेलीजेंसी को देखा। कुत्ते के मालिकों का कहना था कि इस प्रतियोगिता के लिए वे दो महीने से तैयारी कर रहे थे। कुत्तों को भी प्रतियोगिता के लिए तैयार करके लाए हैं। डॉग शो में तिब्बतन टेरियर जैसे ही मंच पर आया तो तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई। कुत्ते का आकार देखकर सभी दंग रह गए। इसके बाद जर्मन सेफर्ड, लेबरा सहित अन्य प्रजातियों के कुत्ते भी लोगों को भा रहे थे।                           

Post Views: 675

यह भी पढ़ें

Breaking News!!