जाति को बढ़ावा देने वालों की अब खैर नहीं, सख्ती से निपटेगी पुलिस
विनोद गौतम
- जातिगत तौर पर गाड़ियों पर नहीं लिखे जा सकेंगे स्टीकर और स्लोगन
- भीड़ जुटाने के लिए अब महापुरुषों के नाम का भी नहीं लिया जा सकेगा सहारा
- आगरा-पुलिस कमिश्नर ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए जनपद वासियों से की अपील
आगरा-जाति का महिमामंडन विकास में बड़ी बाधा है। हाईकोर्ट के आदेश का पालन करें। इसमें सभी की भागीदारी की आवश्यकता है। यह कहना है आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार का। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि इसमें सभी जनपद वासियों का पुलिस को सहयोग मिलेगा।
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने वाहनों और सार्वजनिक स्थानों पर जाति के नाम या जाति को बढ़ावा देने के नाम पर स्लोगन - स्टीकर लगाने, महापुरुषों के नाम पर जातिगत आंदोलन करने या भीड़ जुटाने पर सख्ती से रोक लगा दी है। इस संबंध में मुख्य सचिव ने भी निर्देश जारी कर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
इस बारे में पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने जिले के समस्त लोगों से अपील की है कि वे उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने जिले के समस्त थाना क्षेत्र में पुलिस को निर्देशित किया है कि सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानों को बुलाकर इस बारे में अवगत करायें। इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों से भी आग्रह किया है कि वे जाति को बढ़ावा देने वाले स्टीकर व स्लोगन अपनी गाड़ी पर न लगाएं। ऐसी कोई गोष्ठी का आयोजन न करें जिससे की जाति को बढ़ावा मिले। न्यायालय के आदेश का पालन न करने वालों को वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी