Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on First Post.
image
Net photo

निःशुल्क ओ-लेबल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

ब्यूरो रिपोर्ट

आगरा-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या ने अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क ओ लेबल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद में संचालित प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण हेतु विभाग की बेबसाइट backwardwelfare.up.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन दिनांक 11.07.2024 से 05.08.2024 तक निःशुल्क ओ-लेबल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन किये जायेगें। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि वर्ष 2024-25 हेतु ओ-लेबल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये संचालित ओ-लेबल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पात्रता की शर्ते निम्नानुसार निहित की गयी है:-
इस योजना के अन्तर्गत रू0 1.00 लाख वार्षिक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से आय सीमा में आने वाले व्यक्तियों को ओ-लेबल/सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10+12) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक आर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी भी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थी/आवेदक को जनपद आगरा का मूल निवासी होना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन करने के उपरान्त आवेदन पत्र की प्रति के साथ समस्त शैक्षिक व अन्य अभिलेखों सहित हार्डकॉपी को कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, आगरा भवन सं0 760 सेक्टर-14 आवास विकास कॉलौनी, (नियर करकुंज चौराहा) सिकन्दरा में दिनांक 05.08.2024 तक सायं 5:00 बजे तक जमा कर सकते है।

 

Post Views: 687

यह भी पढ़ें

Breaking News!!