Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image
बच्चों का ग्रुप फोटो

क्रिकेट समर कैंप का हुआ समापन

दुर्गेश व्यास

आगरा - आरबीएस क्रिकेट अकादमी की ओर सेंट जोस कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट समर कैंप का समापन हो गया।  
इस क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में कोच अतुल कुमार सोलंकी के निर्देशन में  50 से अधिक बच्चों ने क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों की भी बारीकियां सीखी। 21 मई को प्रारंभ हुये इस समर कैंप के समापन के मौके पर बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सेंट जोस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह और खेल प्रभारी अमृता एंड ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।  समर कैंप को सफल बनाने रिक्की पूनम , विवेक चौधरी और संजय का भी विशेष योगदान रहा। 

Post Views: 498

यह भी पढ़ें

Breaking News!!