Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on Latest Post.
image

शोभा यात्रा निकालकर की विधि विधान से देवी देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा 

देवेंद्र कुमार

एत्मादपुर - दुर्गा नवमी के पवित्र दिन धौलपुर राजस्थान की विधानसभा राजाखेड़ा में सविता सेन नंद समाज के द्वारा अपनी कुलदेवी मां नारायणी देवी जी के नवनिर्मित मंदिर में मां सती नारायणी देवी एवं महर्षि सेन जी महाराज जी के साथ अन्य देवी देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा विधि विधान से करायी गई
समाज द्वारा इस अवसर पर एक शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें आधा दर्जन झांकियां शामिल रहीं शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को मां नारायणी सेना के युवाओं ने बखूबी निभाया। 
कार्यक्रम के बाद में विशाल भंडारे का आयोजन भी समाज द्वारा किया गया जिसमें हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश पंजाब उत्तराखंड एवं राजस्थान के सामाजिक बंधुजनों ने अपनी सहभागिता निभाई उपस्थित सामाजिक बंधुओं को राजाखेड़ा से क्षेत्रीय विधायक रोहित बोहरा  ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सविता सेन समाज की कुलदेवी मां नारायणी देवी जी के इस विशाल भंडारे में आकर मैं अपने आप को बहुत ही गोरवान्वित महसूस कर रहा हूं और आप सभी स्वजातीय बंधुओं के समक्ष यह वायदा करता हूं कि मैं हमेशा सविता सेन नंद समाज के साथ हूं।  नंद समाज जिला आगरा के जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार वर्मा ने कहा कि आज राजाखेड़ा में हमारी कुलदेवी मां नारायणी देवी का भव्य मंदिर विधायक की देन उनके अथक प्रयास एवं अपनी विधायक निधि से धन उपलब्ध कराया है। विधायक  एवं चैयरमेन राजाखेड़ा का स्वागत समाज अध्यक्ष राजाखेड़ा एवं वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु नीवोरिया मंडल प्रभारी रिंकू नीवोरिया द्वारा साफा पहनाकर माल्यार्पण कर किया गया। 
   कार्यक्रम का संचालन आगरा सविता महासभा के संस्थापक चन्द्रभान समाधियां जी एवं अध्यक्षता कैप्टन जगदीश प्रसाद ने की। 
इस अवसर पर  साहब सिंह वर्मा संरक्षक नंद समाज आगरा, मुकेश कुमार भिलावली वरिष्ठ नेता सविता महासभा आगरा ,विजय सिंह सविता कालीचरण सविता बंटू नीवोरिया सहित आगरा के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Post Views: 408

यह भी पढ़ें

Breaking News!!