Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on First Post.
image

शिक्षक दिवस के अबसर पर उत्कर्ष सेवा सम्मान से 14 शिक्षको को किया सम्मानित

लायंस क्लब आगरा टाउन ने राजपुर चुंगी स्थित ज्ञान भारती स्कूल में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

आगरा। अध्यापक नए समाज का शिल्पकार है और देश निर्माण में महत्वपूर्ण है। शिक्षकों को बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ाना चाहिए। ये कहना था लायंस क्लब आगरा टाउन की ओर से आयोजित  शिक्षक सम्मान समारोह के मंच पर अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल का । शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को राजपुर चुंगी स्थित ज्ञान भारती इण्टरमीडिएट कॉलेज पर बच्चो की शिक्षा में अतुलनीय योगदान देने पर उत्कर्ष सेवा सम्मान से संस्था सदस्यों ने सम्मानित किया गया। 

सचिव रवि जैन ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें यह समझना है कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन कौशलों, नैतिक मूल्यों, और विचारशीलता को भी बढ़ावा देने में मदद करती है। इसी कड़ी में शिक्षको की निस्वार्थ सेवा के लिए 14 शिक्षको को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया। 
   कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, संजय बंसल, विवेक अग्रवाल, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, गीता अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।

इन्हें मिला उत्कर्ष सेवा सम्मान 
प्रधानाचार्य नीलम लवानिया, उप प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, वीना कुमारी, राजकुमारी, कुमकुम जैन, योगेश जैन, राम प्रकाश, अभिषेक कुमार, कामिनी दीक्षित, मनीषा कुमारी, मोहित तिवारी, अर्शी अख्तर और नीलोफर ।

Post Views: 722

यह भी पढ़ें

Breaking News!!