Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image

बुद्ध बंदना कर किया गया भीम नगरी मंच का भूमि पूजन, भव्य बनेगा मंच एवं साँची द्धार

वीरेंद्र चौधरी

  • मंच की मुख्य सड़क पर भी नहीं हुआ कार्य
  • कैसे रहा 7.2 करोड़ का टेंडर 2 करोड़ का ?
  • जगह जगह गड्ढे एवं पानी भरा हुआ सड़क पर ,निकलने में होती है परेशानी
  • विकास कार्य न होने से क्षेत्रीय लोग दे रहें धरना

आगरा- 14 अप्रैल को सजने बाली भीम नगरी इस बार दौरेठा क्षेत्र पंचशील कॉलोनी में सजाई जा रही है। भीम नगरी आयोजन मंच के लिए भूमि पूजन भगवान गौतम बुद्ध और बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस आयोजन में देश, प्रदेश की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया। करतार सिंह एड. ने बताया है कि भीम नगरी का मंच बनाने वाले कारीगर बाहर से बुलाए गए हैं मंच भव्य एवं बेहद सुंदर होगा, प्रवेश द्वार सांची स्तूप जैसा होगा। भीम नगरी आयोजन समिति के महामंत्री धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि भीम नगरी का भव्य मंच तैयार किया जा रहा है बाबा साहब की प्रतिमा को विराजमान किया जाएगा यह तीन दिवसीय आयोजन 15,16,17 अप्रैल को किया जाएगा । 

इस अवसर महामंत्री धर्मेंद्र सोनी ने भीम नगरी के माध्यम से क्षेत्र का विकास होना बताया और कहा कि इस क्षेत्र में विकास की बहुत आवश्यकता है उन्होंने विकास कार्य न होने पर अफसोस जताया और कहा कि अभी तक मुख्य सड़क पर काम शुरू भी नही हुआ है जबकि आयोजन में 14 ,15 दिन रह गए हैं कैसे हो पायेगा विकास ? 
केंद्रीय कमेटी के सदस्य श्याम जरारी ने कहा कि कई बार प्रशासन के साथ मीटिंग हुई तब जाकर 7.2 लाख करोड़ का टेंडर पास हुआ था अब न जाने वह दो करोड़ का कैसे रह गया। भूमि पूजन के अवसर पर अधिकतर पदाधिकारियों ने विकास कार्य शुरू न होने पर प्रशासन की मंशा पर अफसोस जताया।

भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य रूप से बोहरन सिंह,वीर सिंह कोरवाल, राजेंद्र सिंह,  मुन्ना लाल भारती, राजन चौधरी, आशीष प्रिंस, राकेश राज, केसी आनंद, रतन बाबू , संजय कुमार, लता कुमारी , मनोरमा बौद्ध, पल्लवी , संजय सिंह एड,योगेश , नारायण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
विकास कार्य कराने के लिए दिया जा रहा धरना
मुख्य मंच के कुछ ही दूरी पर विकास कार्य कराने के लिए धरना दिया जा रहा है। धरने के बैनर पर लिखा है टेंडर जारी होने पर भी नहीं हुआ विकास ? वहीं धरना स्थल के बगल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक चाहर निवास स्थान का बोर्ड लगा हुआ। मुख्य सड़क पर पानी एवं गड्ढे भरे पड़े हुए हैं। इस आयोजन से क्षेत्रीय लोगों में बहुत उस्ताह था कि इस आयोजन के माध्यम से विकास होगा लेकिन अब अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।

Post Views: 1043

यह भी पढ़ें

Breaking News!!