Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on Latest Post.
image

आत्महत्या करने के लिए जा रही महिला को पुलिस ने  बचाया 

थाना गोविन्दनगर ली पुलिस व एंटी रोमियो टीम द्वारा परिवारजनों से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए जा रही एक महिला की समस्या का समाधान कर उसके घरवालों को सकुशल सुपुर्द किया गया।

महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला अपने परिवारजनों से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए जमुना के किनारे जा रही है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीआरवी 1884 व एंटी रोमियो टीम म0उ0नि0 तमन्ना सिद्धू ,म0का0 1302 बेबी व म0का0 10 मंजू उक्त महिला को थाने पर लेकर आए महिला को खाना खिलाया व सर्दी के बचाव हेतु कंबल देकर उसकी समस्या का समाधान कर उसके घरवालों के सुपुर्द किया गया।

Post Views: 627

यह भी पढ़ें

Breaking News!!