Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image

सेक्टर 8 सेंट्रल जेल रोड की सड़क धसी, बड़ा हादसा होने से बचा

आगरा- शहर में हो रही बारिश से जन- जीवन अस्त व्यस्त सा हो गया। सुबह हो शाम लगातार बारिश हो रही है लोग काम पर निकलने से पहले सोचते हैं कि कहीं बारिस न आ जाय।

इस धीमी बारिस के कारण कहीं घर गिर रहें तो कहीं स्कूल में पानी भर रहा है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि रेलवे फुटपाथ के पुल के नीचे 10 -10 फूट पानी भर गया है।
ऐसा ही एक हादसा सेक्टर 8 जेल रोड का हैं। यहां की सड़क बने अभी एक वर्ष ही हुआ होगा और इस सड़क निर्माण में लाखों रूपये का बजट पारित हुआ था फिर भी सड़क की हालात बद से बत्तर है। सड़क पर कई जगह पर गड्ढे है जहां पानी दिनभर भरा रहता हैं। आज तो एक गम्भीर हादसा होते होते बचा।
सड़क पर दिन भर आवागमन रहता है तभी अचानक सड़क धस जाती है सड़क पर चल रहे राहगीर समझ ही नहीं पाते हैं कि आखिर हुआ क्या है? भगवान भला करें कि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी नहीं तो किसी न किसी परिवार को लेने के देने पड़ जाते। सड़क निर्माण की चारों ओर से शिकायत आती है फिर भी नगर निगम ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं करता है। अब देखना यह कि यह गड्ढा कब ठीक हो पाता है या फिर हफ्तों ऐसे ही पड़ा रहेगा।

  • TAGS
Post Views: 1141

यह भी पढ़ें

Breaking News!!