Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image
फोटो

श्री बालाजी ऑटोव्हील्स बने मशहूर कम्पनी यूलर मोटर्स के डीलर

एसपी सिंह


यूलर मोटर्स का ऑटो इलेक्ट्रिक का  मॉडल हुआ लॉन्च 

आगरा। ताजनगरी में बुधवार को ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक नया अध्याय जुड़ गया। अब अत्याधुनिक तकनीक और भरोसेमंद यूलर मोटर्स के ईवी थ्री-व्हीलर्स अपने ही शहर में उपलब्ध हो सकेंगे। श्री बालाजी ऑटोव्हील्स ने आगरा में यूलर मोटर्स की अधिकृत डीलरशिप की शुरुआत करते हुए कंपनी का नया थ्री-व्हीलर ऑटो नियो बाय यूलर भव्य रूप से लॉन्च किया।

श्री बालाजी ऑटोव्हील्स के निदेशक अभिषेक शर्मा ने कहा कि यूलर मोटर्स के उत्पाद स्टॉर्म, नियो, हाईसिटी और हाईलोड ईवी आज पूरे भारत में अपनी उच्च गुणवत्ता, आधुनिक तकनीक और भरोसेमंद सेवाओं के लिए जाने जाते हैं। आगरा में यह डीलरशिप न केवल कारोबार के लिए एक उपलब्धि है, बल्कि शहरवासियों के लिए भी एक नई सुविधा, नई सेवा और भरोसे की नई शुरुआत है।

यूलर मोटर्स के सीईओ सौरव कुमार ने कहा कि लॉन्च किए गए नियो बाय यूलर को अपने सेगमेंट का गेम चेंजर है। ग्राहकों के लिए इसकी लंबी रेंज, मज़बूत सॉलिड मेटल बॉडी, आकर्षक डिज़ाइन और सबसे बड़ी गारंटी यूलर ग्रुप का भरोसा है।
 

Post Views: 112

यह भी पढ़ें

Breaking News!!