पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर दूरी हुई मोटर साइकिल चोरी
पुलिस फोर्स मौके पर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी।
आगरा थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर दास प्रिंटिंग प्रेस के सामने से चोरों ने उड़ाई मोटरसाइकिल, चोरों की एक-एक हरकत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना पुलिस फोर्स मौके पर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी।
जिला फिरोजाबाद के नगला बीच के पास, नगला सिकंदरा के रहने वाले रिटायर सब इंस्पेक्टर के बेटे मनमोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय लाइक सिंह आज शाम शाहदरा पर जिला पंचायत के चुनाव के पोस्टर छपवाने के लिए अपनी मोटर साइकिल संख्या UP83BR 8258 खड़ी करके अंदर गए उसके 10 मिनट के अंदर ही शातिर चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। चोरी की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर शातिरों की तलाश में जुटी हुई है।