Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on First Post.
image

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र हुआ निधन,निगमबोध घाट पर दी जाएगी अंतिम विदाई 

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया है। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की। सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था।

कल 22 सितंबर सुबह 9: 30 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनको अंतिम विदाई दी जाएगी, राज श्रीवास्तव के परिवार वालों ने इस बात की पुष्टी की है। 42 दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जिसके बाद आज उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली।इसी बीच खबर आई है उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम किया गया,हालांकि राजू श्रीवास्तव  का परिवार नहीं चाहता था, कि उनका पोस्टमार्टम किया जाए लेकिन राजू श्रीवास्तव को बेहोशी की हालत में ही एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके चलते राजू श्रीवास्तव का केस एक पुलिस केस भी बन गया। इसी के तहत उनका पोस्टमार्टम करना जरूरी था, लेकिन परिवार वालों को इच्छा का ध्यान रखते हुए उनका वर्चुअल पोस्टमार्टम  किया गय। पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया।
 ये देश में पहली बार होगा जब किसी शव का वर्चुअल पोस्टमार्टम किया गया। वर्चुअल पोस्टमार्टम में बिना पार्थिव शरीर को छुए पूरी बॉडी स्कैन की जाती है। शरीर पर कोई कट या चीरा नहीं लगाया जाता। डॉक्टर की टीम बड़ी स्क्रीन पर बैठकर छोटी -छोटी जानकारियों के बारे में जांच पड़ताल करती हैं।

  • TAGS
Post Views: 781

यह भी पढ़ें

Breaking News!!