Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on Latest Post.
image
फोटो - इंटनेट

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया, एम०जी०रोड, आगरा परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन 21 अगस्त को

www.rojgaarsangam.up.gov.in पर करें ऑनलाईन पंजीयन

आगरा-सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्री चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि शासन/विभाग के निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा द्वारा दिनांक 21-08-2024 को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया, एम०जी०रोड, आगरा परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की नियोजकों द्वारा लगभग 500 से अधिक तकनीकी एंव गैर तकनीकी रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा / साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन (rojgaarsangam.up.gov.in) पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर तथा अपनी प्रोफाइल पूर्ण कर दिनांक 21-08-2024 तक आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं तथा अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित उक्त दिनांक को प्रातः 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने वाले नियोजकों का विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा के सूचना पट्ट पर उपलब्ध है।
 

Post Views: 304

यह भी पढ़ें

Breaking News!!