Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on Latest Post.
image

कीचड़ भरे रास्ते से निकलकर पहुंचते है बच्चे स्कूल ,पढ़ाई में होता व्यवधान पैदा 

आगरा - ब्लॉक खंड बरौली अहीर के श्यामों गांव के दलाल थोक क्षेत्र में क्षेत्रवासियों का जीना दुश्वार हो गया है । क्षेत्रवासी नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं । आगरा में कई दिनों से लगातार हुई बारिश से रास्ता दलदल बन गया है। रास्ता इतना खराब है कि कई लोग इस रास्ते से गुजरकर कई महिलाएं और बच्चे चुटैल हो चुके हैं। 

क्षेत्रीय लोगों के लिए आने जाने के लिए इस रास्ते के अलावा अन्य कोई दूसरा रास्ता नही है। इस क्षेत्र में रहने वाले बच्चे 15 दिनों से विद्यालय नही गए हैं । जब बच्चों ने स्कूल जाना चाहा तो  दलदल और कीचड़ से भरे रास्ते मे फस गए और उनकी स्कूल ड्रेस पूरी तरह खराब हो गई और स्कूल जाने से बंचित रह गए । 

ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। ग्रामीण वीडियो के माध्यम से अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं । क्या इसी तरह सरकार द्वारा चलाया जा रहा   शिक्षा अभियान फलेगा फूलेगा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मासूम बच्चे किस तरह कीचड़ से होकर स्कूल जाने की कोशिश कर रहे हैं । स्कूली बच्चों का स्कूल जाते कीचड़ से होकर गुजरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि इस क्षेत्र से भाजपा विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण मंत्री है। इसके वावजूद इस जलभराव और कीचड़ के रास्ते से क्षेत्रीय लोगों को निजात नही मिली है । 

जलभराव और कीचड़ से संक्रमण फैल सकता है । संचारी रोगों से बचने के लिए सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर रही है । क्षेत्रीय प्रधान कुछ भी बोलने से कतरा रहा है। अब देखना होगा कि इस खबर का शासन प्रशासन पर क्या प्रभाव पड़ता है। और ग्रामीणों की समस्या का हल निकलता है की नहीं । 

  • TAGS
Post Views: 1042

यह भी पढ़ें

Breaking News!!