Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image

प्रेमी के साथ 10 बच्चों  माँ हुई फरार , पल्लेदार पति लगा रहा थाने के चककर

प्यार अँधा होता है ये कहावत लोग सालों से सुन रहे हैं जब प्यार में कोई ऐसी घटना हो जाती है तो इस कहावत की पुनरावृत्ति होती है

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ऐसा ही मामला प्रकाश में आया कि 10 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार, घर में बिलख रहे बच्चे, पति थाने के लगा रहा चक्कर।  10 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई। एएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है। जल्द उसे खोज लिया जाएगा।
 पल्लेदार पति थाने के चक्कर काट रहा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की है। वहीं घर में उसके नौ बच्चे बिलख रहे है। जबकि एक दुधमुंहा बच्चे को वह साथ ले गई।
तालग्राम थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर्वा गांव निवासी पल्लेदार ने थाना पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसके 10 बच्चे हैं। एक माह पूर्व पत्नी सिकंदरपुर बैंक से रुपया निकालने गई थी। इस दौरान वह अपने साथ पांच एक वर्षीय बच्चे और आठ के बच्चे को साथ लेकर गई थी।

रुपये निकालेन के बाद पांच वर्षीय बेटे को बैंक में छोड़ गई। जबकि प्रेमी के साथ आठ माह के बच्चे को लेकर फरार हो गई। काफी प्रयास के बाद भी पत्नी का पता नहीं चल रहा। एएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश की जा रही है। जल्द उसे खोज लिया जाएगा।काल्पनिक चित्र 

  • TAGS
Post Views: 830

यह भी पढ़ें

Breaking News!!