Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
image

संस्था नीड्स सत्या ने जल ही जीवन मिशन को लेकर किया जागरूक

आगरा - इरादतनगर-जल संरक्षण को लेकर इरादतनगर स्थित सार्वजनिक इंटर कॉलेज में जल जीवन मिशन जन जागरूकता  कार्य्रकम के तहत जिला जल एवम स्वच्छता  अभियान के तहत कार्य्रकम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्राओं को लेकर जल संरक्षण को लेकर कई जानकरी देकर जागरूक किया। 

जल कल-हर घर नल के तहत शुद्ध पानी को लेकर छात्र छात्राओं को शुद्धता मानकों को लेकर बताया गया पानी का संरक्षण को लेकर दिशानिर्देशन देते हुए जानकरी दी एक्यूफेयर नाम की परत के अंदर जो पानी होता है वही शुद्ध पानी होता है वही बोरबेल से खुदाई से पानी श्रोत मिलने पर ही हम उसी पानी का प्रयोग करते है वैज्ञानिक तथ्य की माने तो एक्यूफेयर पानी ही धरातल का अच्छा स्रोत होता है ।

वही संबधित  अधिकारियों ने छात्र छात्राओं से वादा करवाया की विभिन्न तरीको से जल संरक्षण को कैसे अपनाया जाये ओर भविष्य में जल सरक्षण पर काम और अन्य लोगो को भी जागरूक किया जाए वही पूरे कार्य्रकम के दौरान वाटर टैक्स को लेकर जागरूक किया वही समस्त स्कूल स्टाफ व ग्राम प्रधान निहाल सिंह व आईएसऐ संस्था नीड्स सत्या जयपुर जिला कॉर्डिनेटर शिव व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

  • TAGS
Post Views: 632

यह भी पढ़ें

Breaking News!!