Home Gallery Join Us E-Paper About Contact Us
You are on First Post.
image

स्किल आधारित इंजीनियरिंग में नौकरी का सुनहरा अवसर होता है प्राप्त

जयपुर - केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) की स्थापना वर्ष 1968 में भारत सरकार द्वारा ‘सयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम’ (UNDP) की मदद से चेन्नई में की गई।

वर्तमान समय में यह भारत सरकार के उर्वरक मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान है।इसका मुख्यालय गिण्‍डी, चेन्‍न्‍ई में है। इसका प्राथमिक उद्देश्य शिक्षा एवं अनुसंधान के संयुक्त प्रयासों द्वारा देश में प्लास्टिक उद्योग के विकास में योगदान करना है। ऐसा ही सिपेट का संस्थान जयपुर में है ।

किस ट्रेड में कर सकते हैं डिप्लोमा, क्या है योग्यता?
सिपेट जयपुर द्वारा प्लास्टिक इंडस्ट्री के लिए डिप्लोमा इंजीनियर्स एवं ग्रेजुएट इंजीनियर्स हेतु कोर्स करवाए जाते हैं। यह कोर्स अधिकतर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर आधारित हैं एवं इन कोर्सों की इंडस्ट्री में बेहद अधिक मांग है। इस तीन वर्षीय कोर्स में 2.5 वर्ष


उपरांत ही स्टूडेंट्स को वेतन मिलना प्रारंभ हो जाता है तथा सबसे महत्वपूर्ण है कि जो स्टूडेंट्स पढ़ने में कमजोर होते हैं वो भी  प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर ध्यान देकर अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते हैं।
योग्यता- उपरोक्त वर्णित पाठ्यक्रम में प्रवेश की योग्यता - दसवीं पास अथवा दसवीं अध्यनरत रखी गयी है एवं पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्र की पाबंदी को समाप्त कर दिया गया है। भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की अग्रणी संस्थान सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट), जयपुर द्वारा प्लास्टिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तीन वर्षीय पाठ्यक्रम क्रमशः "डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी) एवं "डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी)" आदि करवाए जाते हैं। 

कब ले सकते हैं प्रवेश- वर्ष 2023 में प्रवेश लेने हेतु सिपेट की वेबसाइट www.cipet.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण संबंधी प्रक्रिया दिनांक 24.02.2023 से आरम्भ होने जा रही है, साथ ही संस्थान में आकर ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
लेटरल एंट्री के माध्यम से डिप्लोमा पाठ्यक्रम के सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए बायोलॉजी / गणित विषय के साथ 12वीं पास अथवा मैकेनिकल / प्लास्टिक / फिटर / पॉलीमर एवं समकक्ष विषय के साथ आईटीआई किये हुए विद्यार्थियों के लिए भी अपार  संभावनाएं हैं अर्थात् बायोलॉजी / गणित विषय के साथ 12वीं पास अथवा मैकेनिकल / प्लास्टिक / फिटर / पॉलीमर एवं समकक्ष विषय के छात्र लेटरल एंट्री के माध्यम से डिप्लोमा पाठ्यक्रम के सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए योग्य पात्र हैं।
संस्थान के निदेशक एवं प्रमुख ने बताया कि वर्ष 2023 में, सिपेट जयपुर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि 28 मई, 2023 निर्धारित की गयी है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सिपेट के डिप्लोमा पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के पश्चात छात्रों को प्लास्टिक एवं प्लास्टिक से सम्बंधित उद्योगों में रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होते हैं ॥ अधिक जानकारी हेतु बेबसाइट www.cipet.gov.in देखे अथवा 9672778952 पर कॉल कर संपर्क करे |

Post Views: 630

यह भी पढ़ें

Breaking News!!