दृष्टि विज्ञापन केंद्र के संपर्क से बढ़ाए अपना व्यापार,अनुभवी व्यक्तियों द्वारा मिलेगी उचित सलाह
दुर्गेश व्यास
आगरा- आठ मार्च 2008 को शुरू होने वाली विज्ञापन एजेंसी जो पहले केवल समाचार पत्रों में ही विज्ञापन प्रकाशित करती थी लेकिन आज वह दीवाल पेंटिंग, इंडोर , आउटडोर के साथ डिजिटल मार्केटिंग का भी काम करती है। दृष्टि विज्ञापन केंद्र ऑपोजिट ए 14 मुगल रोड कमला नगर आगरा पर स्थित है वह विज्ञापन के क्षेत्र में अमर उजाला,दैनिक जागरण, हिंदुस्तान ,टाइम्स आफ इंडिया, नवभारत टाइम्स, हिंदू ,इकोनॉमिक्स टाइम्स, लोकमत आदि विभिन्न भाषाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में वर्गीकृत एवं डिस्प्ले विज्ञापन प्रकाशित कराती है वह अपने ग्राहकों से "ग्राहक ही नहीं एक रिश्ते बनाती है" के स्लोगन के साथ काम करती है।
समाचार पत्रों में विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों में आवश्यकता, बिकाऊ, संबंध विच्छेद, लॉस्ट एंड फाउंड, नाम परिवर्तन वैवाहिक, शोक संदेश एवं ब्रांड के आकर्षक विज्ञापन प्रकाशित करवाती है।
वह अपने ग्राहकों को पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि सर्विस में कोई भी समझौता नहीं किया जाता है जैसे समय पर विज्ञापन प्रकाशित, इच्छा अनुसार डिजाइन बनाना, उचित रेट्स पर काम करना के साथ ही साथ विज्ञापन की भाषा बनाना आदि ।

बदलते समय के अनुसार उन्होंने भी अपने व्यापार में परिवर्तन किया है अब वह वॉल पेंटिंग (दीवाल लेखन), पेपर इंसर्ट (अखबारों में पंपलेट डलवाना ),आउटडोर होल्डिंग्स एवं इनडोर होर्डिंग ,गजट के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग का भी काम शुरू किया है।
अगर आप संपर्क करना चाहते है तो प्रातः 10 से रात्रि 8 बजे तक मिल सकते हैं।